इस article में मैं आज आप लोगो को गूगल adsense के लिए क्या क्या होना जरुरी है और किन -किन बातो का ध्यान रकना जरुरी है बताऊंगा। इस article में आप जानेगे Google AdSense क्या होता है ,क्या eligibility पूरी करनी होगी और क्या -क्या चीजे आप के ब्लॉग में होनी चाहिए। Google AdSense क्या होता है ? google का ऐसा प्रोग्राम जिस से आप पैसा कमा सकते है इसके द्वारा आप अपने website या blog पैर ads लगा कर पैसा earn कर सकते है। जब कोई user आप के blog या website पर visit करेगा तो उसे अपने intrest के अनुसार ads दिखेगा और click करेगा तो इस से आप की earning होगी।कितने क्लिक पर कितना earning होगी यह कोई fixed नहीं है ,ये area की location पर depend करता है ,जैसे अगर click USA से आया है तो आप को 1-5 $ तक मिल सकता है। Eligibility क्या होगी adsense के लिए Apply करने का? youtube के लिए गूगल ने condition रखी है की आप के पास AdSense apply करते time 1000 subscribers और 4000 public watch hour पूरा हो तभी आप apply कर सकते है लेकिन जब बात blog की आती है तो उसके लिए google ने कुछ निर्धारित नहीं कि...
नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क नंदनकानन चिड़ियाघर चर्चा का विषय रहा है ,क्योंकि एक वायरस की वजह से चार हाथियों के मौत हो गई।मौत का कारण (EEHV) वायरस को बताया जा रहा है । नंदनकानन, जिसका शाब्दिक अर्थ है गार्डन ऑफ हैवन, ओडिशा के भुनेश्वर के समीप है।यह अन्य चिड़ियाघरों के अपेक्षा जंगल के अंदर है।यह पूरी तरह प्राकृतिक वातावरण में है । एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस (EEHV) एलिफेंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस (EEHV) को एलिफेंटिड बेटाहैरपिसवायरस-1, ईआईएचबी-1 (Elephantid betaherpesvirus-1,ElHV-1) के रूप में भी जाना जाता है। EEHV एक प्रकार का हर्पीस वायरस है जो युवा एशियाई हाथियों में अत्यधिक घातक रक्तस्रावी बीमारी का कारण बन सकता है। पार्क की विशेषता ■ भारत का पहला चिड़ियाघर है जहाँ लुप्तप्राय रटेल का संरक्षित प्रजनन हुआ। ■वर्ष1980 में विश्व मे पहली बार घड़ियालों को संरक्षित प्रजनन कराया गया। ■सफेद पीठ वाले गिद्ध के संरक्षित प्रजनन के लिए चनियत छः चिड़ियाघरों में से एक । ■सफेद बाघ और मेलेन्सटिक टाइगर की ब्रीडिंग वाला दुनिया का पहला चिड़ियाघर। केंद्रीय ...