Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

Google AdSense क्या होता है ?

इस article में मैं आज आप लोगो को गूगल adsense के लिए क्या क्या होना जरुरी है और किन -किन बातो का ध्यान रकना जरुरी है बताऊंगा। इस article में आप जानेगे Google AdSense क्या होता है ,क्या eligibility पूरी करनी होगी और क्या -क्या चीजे आप के ब्लॉग में होनी चाहिए।  Google AdSense क्या होता है ? google का ऐसा प्रोग्राम जिस से आप पैसा कमा सकते है इसके द्वारा आप अपने website या blog पैर ads लगा कर पैसा earn कर सकते है। जब कोई user आप के blog या website पर visit करेगा तो उसे अपने intrest के अनुसार ads दिखेगा और click करेगा तो इस से आप की earning होगी।कितने क्लिक पर कितना earning होगी यह कोई fixed नहीं है ,ये area की location पर depend करता है ,जैसे अगर click USA से आया है तो आप को 1-5 $ तक मिल सकता है।  Eligibility क्या होगी adsense के लिए Apply करने का?   youtube के लिए गूगल ने condition रखी है की आप के पास AdSense apply करते time 1000 subscribers और 4000 public watch hour पूरा हो तभी आप apply कर सकते है लेकिन जब बात blog की आती है तो उसके लिए google ने कुछ निर्धारित नहीं किया है। आप आज ही ब्ल